जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक में एक बार फिर बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के दौरे से ऐसी खबरों को बल मिल रहा है।
वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का जाना तय माना जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के एक बयान के बाद सीएम बोम्मई के मुख्यमंत्री पद से छुट्टी होने की बातें और जोर पकड़ रही हैं।
हालांकि पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बचाव किया और कहा, मेरा मानना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ फैसलों को ध्यान में रखकर दौरे पर आए हैं। बोम्मई अच्छा काम कर रहे हैं।
दरअसल येदियुरप्पा राज्य कैबिनेट में फेरबदल की बात कह रहे हैं।
मालूम हो कि पिछले साल येदियुरप्पा ने भी पार्टी के आदेश पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि हाईकमान का मुझ पर कोई दबाव नहीं है।
यह भी पढ़ें : जोधपुर में बवाल के बाद हालात ‘संवेदनशील’, इंटरनेट बंद
यह भी पढ़ें : कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं ठाकरे
यह भी पढ़ें : 2030 तक भारत को जर्मनी देगा 10 अरब यूरो की मदद
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की जगह लेने की अटकलें अधिकतर अफवाहें हैं। मेरा मानना है कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह कुछ फैसलों को ध्यान में रखकर दौरे पर आए हैं। मुझे लगता है कि दो दिनों में कैबिनेट में बदलाव किए जाएंगे।”
गौरतलब है कि कई सप्ताह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण कर्नाटक में बड़े बदलावों के साथ आगे बढऩे के मूड में है। लेकिन सोमवार को पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने यह सुझाव देकर अफवाहों को और जोर दे दिया कि बोम्मई सीएम के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ईद-उल-फितर की देशभर में धूम, सबने कहा-ईद मुबारक
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- अपने पति को कोई भारतीय महिला शेयर नहीं कर सकती
यह भी पढ़ें : ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कर्नाटक में बदलाव के संकेत अगर सही हैं तो उनका अमित शाह संग राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद पता लग जाएगा।
अमित शाह की पार्टी की कोर कमेटी और पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी जरूरत के आधार पर लोगों का चयन करने के अपने इरादों के बारे में बताएगी और अगले कुछ दिनों में अपने इरादों को लागू करने के लिए एक योजना तैयार की जाएगी।