जुबिली न्यूज डेस्क
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। इस नाटकीय मुठभेड़ पर पूर्व आईएएस, आईपीएस के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं का भी रिएक्शन आया है।
अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने उन्होंने यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस पर तंज कसा है। सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई अनुराग क्या आप किसी नई फिल्म या वेब सीरीज़ के लिए लेखकों को ढूंढ रहे हो? आप यूपीएसटीएफ से सम्पर्क कर सकते हैं, यहां काफी प्रतिभाशाली स्क्रिप्ट राइटर बेमतलब पुलिस की नौकरी में अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं।
भाई @anuragkashyap72 क्या आप किसी नहीं फ़िल्म या वेब सिरीज़ के लिए लेखकों को ढूँढ रहे हो? आप UP STF से सम्पर्क कर सकते हैं, यहाँ काफी प्रतिभाशाली स्क्रिप्ट राइटर बेमतलब पुलिस की नौकरी में अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं। #VikasDubeEncounter
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 10, 2020
वहीं पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘जानबूझकर मारा गया है विकास दुबे को। यह किसी भी एंगल से एनकाउंटर नहीं है, जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सिर्फ विकास दुबे ही घायल क्यों? पुलिस वाले भी घायल हुए होंगे और जब भागना ही रहता तो आत्मसमर्पण क्यों करता?।’
लंगडा घोड़ा जो सबको लपेट सकता था
सत्ता के दलालो ने राज नहो खुलने दिए #गंदी_राजनिति pic.twitter.com/lh23lhYec4— Nishant arya( RADIOGRAPHER ) (@Nishant36421343) July 10, 2020
वहीं, नितेश द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा ‘विकास जिंदा रहता तो बहुत “नकाब” हटने वाले थे। अब पुलिस एवं उत्तर प्रदेश के राजनीतिज्ञ चैन की नींद सो पाएंगे, यही कारण है उसका मरना जरूरी था।’
एक दूसरे ट्विटर यूजर चंद्रशेखर पाल ने लिखा- ‘और इस तरह विकास दूबे तो मारा गया पर भ्रष्ट राजनीति फिर से बच गयी’ ।
और इस तरह विकास दूबे तो मारा गया पर भ्रष्ट राजनीति फिर से बच गयी।
— Chandrashekhar Pal (@Chandra19533112) July 10, 2020
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने तो कल ही ट्विटर पर विकास के एनकाउंटर की आशंका व्यक्त की थी।
उन्होंने लिखा था- विकास दूबे का सरेंडर हो गया। हो सकता है कल वह यूपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाये। इस तरह विकास दूबे चैप्टर क्लोज हो जायेगा, किन्तु मेरी निगाह में असल जरुरत इस कांड से सामने आई यूपी पुलिस के अन्दर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाही करना है।
विकास दूबे का सरेंडर हो गया. हो सकता है कल वह UP पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाये. इस तरह विकास दूबे चैप्टर क्लोज हो जायेगा, किन्तु मेरी निगाह में असल जरुरत इस कांड से
सामने आई UP पुलिस के अन्दर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाही करना है— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 9, 2020
आज जब विकास नाटकीय मुठभेड़ में मारा गया तो उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- इतनी क्या हड़बड़ी थी? किसे बचाया जा रहा है?
इतनी क्या हड़बड़ी थी? किसे बचाया जा रहा है?
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 10, 2020
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक आज विकास दुबे एसटीएफ के मुठभेड़ में मारा गया है। कानपुर में सीओ और एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को कल उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे रिमांड पर यहां लेकर आ रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई है।
ये भी पढ़े: विकास दुबे : 30 साल का साम्राज्य आठ दिन में मटियामेट
ये भी पढ़े: एसटीएफ की मुठभेड़ में विकास दुबे ढेर
ये भी पढ़े: एनकाउंटर के साथ ही दफ़न हुए कई राज
ये भी पढ़े: यूपी में फिर लागू हुआ लॉकडाउन