जुबिली न्यूज डेस्क
बीते शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर शिवसेना सांसद व नेता संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
शिवसेना नेता ने कहा, “दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने वाले थे। बीजेपी ने पहले तो तीनों नगर निगम को एक करने के लिए चुनाव की तिथियां आगे बढ़वा दी और अब वहां चुनाव जीतने के लिए दंगा करवा दिया।
राउत ने कहा, असल में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए उन्होंने चुनाव जीतने के लिए दंगा करवाने की चाल चली।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा है कि “हनुमान जी के प्रति मैं अपनी आस्था अपने घर और मन में रखता हूं, सड़क पर नहीं जाता।”
वीडियो में दिख रहा है कि वे अपने घर पर बैठे हुए हैं, और टेबल पर हनुमान जी की प्रतिमा रखी हुई है। इस दौरान वे बोल रहे हैं कि यह मैं हूं, यह मेरे हनुमान जी हैं। और मेरा घर है और मेरी आस्था है।
यह भी पढ़ें : “बेहद दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा”
यह भी पढ़ें : यूपी में एलर्ट, धार्मिक परिसर से बाहर न आए आवाज
यह भी पढ़ें : राजपक्षे के इस कदम से श्रीलंका के सुधरेंगे हालात?
उधर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई रोहिंग्या व बांग्लादेशी रह रहे हैं, ये सभी गैर कानूनी काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी उनका राशन कार्ड बनवा रही है, उनको फ्री बिजली, पानी और राशन दे रही है।”
Important Press Conference.https://t.co/kchTCc9INa
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 19, 2022
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार उनको ओल्ड एज पेंशन भी दे रही है और डीटीसी की बसों में इनके घर की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।
इन नेताओं ने आरोप लगाया कि इन लोगों के खिलाफ अनेक क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड हैं। 302 का भी मुकदमा दर्ज है और इनको केजरीवाल की सरकार, इनकी पार्टी के नेताओं का पूरा-पूरा समर्थन है।