जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। चीन में लगातार मौतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में भारत सरकार एलर्ट हो गई है और कोरोना को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
उधर कोरोना के मामले को देखते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कहा जा रहा है। इतना ही नहीं यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए।
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए।
हालांकि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?
मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, ”राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए।
यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुडऩे से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। मांडविया ने आगे लिखा, अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है. तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किए जाने का अनुरोध है।
बता दें कि चीन के साथ-साथ पूरी विश्व में कोरोना फिर से उसी रफ्तार से फैल रहा है जैसे पहले फैल रहा था। पिछले 1 हफ्ते में दुनियाभर में कोरोना के 36 लाख केस सामने आए है। इतना ही नहीं दस हजार लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद से भारत सरकार एलर्ट मोड पर आ गई है और राज्यों को सर्तकता बरतने को कह रही है। कोरोना को रोकने के लिए पूरी तरह से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।