जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द्र जगन्नाथ वाराणसी में हैं. मूल रूप से भारतीय नागरिक प्रविन्द्र की तीन साल बाद यह भारत यात्रा है. इससे पहले वह जनवरी 2019 में 15 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी आये थे. तब वह काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजन अर्चन के बाद सारनाथ भी गए थे.
मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द्र जगन्नाथ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह होटल ताज में मुलाकात करेंगे. इस मुलाक़ात में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के साथ व्यापार के सम्बन्ध में विस्तृत बातचीत करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उनके साथ रहेंगी.
मारीशस के प्रधानमन्त्री अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार से वाराणसी में हैं. वह यहाँ 17 सदस्यीय टीम के साथ आये हैं. बृहस्पतिवार को प्रविन्द्र जगन्नाथ अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने गए. अनिरुद्ध जगन्नाथ के भी भारत के साथ बहुत मधुर सम्बन्ध रहे हैं. अनिरुद्ध जगन्नाथ मूल रूप से भारत के थे. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से मारीशस चले गए थे. प्रविन्द्र जगन्नाथ का वाराणसी आगमन मुख्य रूप से पिता की अस्थियां विसर्जन के लिए बनाया गया है.
प्रविन्द्र जगन्नाथ वाराणसी पहुंचे तो एयरपोर्ट से लेकर होटल तक रास्ते भर उनका भव्य स्वागत किया गया. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल, एमएलए सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी सत्यनारायण ने एयरपोर्ट पर मारीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. लोक कलाकारों ने उनके सम्मान में मनभावन कार्यक्रम पेश किया.
यह भी पढ़ें : वाराणसी से हावड़ा के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड