Monday - 28 October 2024 - 12:21 PM

विराट ने भी माना नम्बर-3 उनके लिए BEST है

स्पेशल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत को दस विकेट की करारी शिकस्त दी है। इस हार से भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाया जा रहा है। दरअसल इस मुकाबले में भारत ने केएल राहुल को भी मौका दिया था। इसके आलावा सलामी बल्लेबाज के तौर शिखर धवन और रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़े : Ind vs Aus : तो इस वजह से हारी TEAM INDIA

बता दें कि इससे पहले केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे हैं लेकिन शिखर धवन की वापसी से टीम में उनकी जगह बनती नजर नहीं आ रही थी लेकिन विराट ने उन्हें केदार जादव की जगह टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़े : सानिया ने ऐसे की कोर्ट पर धमाकेदार वापसी

इस वजह से विराट नहीं उतरे नम्बर-3 पर

इस वजह से विराट कोहली ने नम्बर तीन पर खुद न आकर केएल राहुल को मौका दिया। विराट कोहली के चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि अगर विराट तीन नम्बर पर खेलते तो मैच का नतीजा कुछ और होता।

यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर ये क्या बोल गए शास्त्री

विराट ने माना हुई चूक

विराट कोहली ने मैच के बाद इस बात को माना है। उन्होंने कहा कि मैं भी जब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था, तो मुझे ठीक नहीं लग रहा था। हम इस पर पुनर्विचार करेंगे। एक मैच के बाद ही किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। विराट ने चार नम्बर पर खेलते हुए केवल 16 रन ही बना सके।

यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…

पूर्व खिलाडिय़ों ने कहा-गलत था फैसला

लक्ष्मण, मांजरेकर और हरभजन सिंह ने इस फैसले पर सवाल उठाया और कहा है कि यह एकदम गलत फैसला था। वहीं अपने जमाने के शानदार स्पिनर रहे हरभजन ने भी विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को काफी मैच जिताए हैं।

यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा

मुझे लगता है कि इसको लेकर किसी प्रकार का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है। उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी मैथ्यू हैडन ने माना है कि अगर कोहली मैच मैच के 28वें ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं, तो टीम के लिए अच्छा होगा।

यह भी पढ़े : आखिर क्यों PM मोदी ने खेलो इंडिया के उद्धाटन से किया है किनारा

लक्ष्मण ने कहा कि यह प्लान सही नहीं है। 2007 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर को भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना पसंद नहीं था। आप (भारत) पहली और आखिरी टीम हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रयोग कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ymbl2geOZUg&feature=emb_title

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com