जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने नेतृत्व में बदलाव कर मामला शांत करने की कोशिश की। अब पार्टी शासित दूसरे राज्यों में भी हलचल बढ़ गई है।
जी हां, राजस्थान में भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान यहां भी पंजाब जैसा कुछ फेरबदल कर सकती है। बीते शुक्रवार यानी 17 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मैराथन बैठकें की थी। इस बैठक के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान की स्थिति के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के लक्ष्यों पर भी चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार, राहुल और सचिन की बैठक के दौरान राजस्थान में पायलट की बहाली को लेकर भी चर्चा की गई।
यह बैठक कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से ठीक एक दिन पहले यह बैठक हुई। राहुल गांधी और सचिन पायलट के बीच इस तरह की यह पहली बैठक थी।
सचिन पायलट जुलाई 2020 तक राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री थे। मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बागी रवैया अपनाने के बाद पायलट से ये दोनों पद वापस ले लिए गए थे।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर यह कहा कि राजस्थान में फिलहाल किसी बड़े फेरबदल की उम्मीद नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का पूरा ध्यान फिलहाल उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनावों पर है। इन सभी राज्यों में 2022 के शुरुआती छह महीनों में चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के नये कोरोना ट्रैवल नियम पर विवाद, भारत के साथ भेदभाव का आरोप
यह भी पढ़ें : 12 साल के बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-स्कूल खुलवा…
वहीं सचिन पायलट ने राहुल संग हुई बैठक को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन दो अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यह जानकारी दी है कि कांग्रेस अपनी प्रदेश की सरकारों में फेरबदल 2024 लोकसभा चुनावों के लक्ष्यों को ध्यान में रख रही है।
यह भी पढ़ें : कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता के मुताबिक, ‘राहुल गांधी की योजना यह है कि 2024 लोकसभा चुनावों को ध्यान मे रखते हुए ही राज्यों में फेरबदल किए जाएं। अगर, कोई बदलाव होता है और पायलट की राजस्थान सरकार में वापसी होती है तो इसे अगले आम चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी के तौर पर देखा जाना चाहिए।’
मालूम हो कि राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ही ऐसे प्रदेश बचे हैं जहां कांग्रेस सीधे तौर पर भाजपा को टक्कर दे रही है।