स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हाल के दिनों से राजधानी लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम सुर्खियों में है। पिछले साल भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पर टी-20 का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इकाना को अच्छा-खासा नोटिस किया गया। इसके बाद उम्मीद जगी थी आईपीएल के मुकाबले भी यहां पर आयोजित किए जाएगे लेकिन अब आसार कम होता नजर आ रहा है।
कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि पंजाब टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बना सकती है लेकिन जानकारी के मुताबिक पंजाब ने यहां से किनारा कर लिया है। देश में आईपीएल का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और युवाओं के लिए आईपीएल बहुत बड़ा रोल मॉडल है। ऐसे में राजधानी के युवा क्रिकेटर आईपीएल के मुकाबले को देखने के लिए उतावले थे लेकिन उनकी उम्मीदों को लगातार झटका लग रहा है।
यह भी पढ़े :बीच मैदान पर हुआ ऐसा कुछ कि खिलाड़ी सहम गए
अफगानिस्तान ने बनाया था इकाना को अपना घरेलू मैदान
अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस इकाना को अफगानिस्तान ने अपना घरेलू मैदान बनाया है। इतना ही नहीं अगले साल मार्च में यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मुकाबला भी खेला जाना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इकाना की वाह-वाही के बाद आईपीएल मुकाबला भी यहां पर आयोजित करने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े :बड़ी खबर : ओलम्पिक में चार साल के लिए बैन हुआ रूस
पंजाब के मना करने से दिल्ली से हैं आस
जानकारी के मुताबिक यहां पर दिल्ली और पंजाब की टीमें इसे अपना घरेलू मैदान बनाने की बात कह रही है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने इससे किनारा कर लिया है। अब सबकी नजरे दिल्ली कैपिटल पर जाकर टिक गई है। अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल अटल इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाती है या नहीं। अगर साफ शब्दों में कहा जाये तो दिल्ली कैपिटल अगर घरेलू मैदान इकाना को बनाता है तो यहां पर आईपीएल के कुछ मुकाबले खेले जा सकते हैं।
यह भी पढ़े : जीन डोपिंग : डोपिंग का नया गेम
पंजाब ने आखिर क्यों नहीं बनाया इकाना को घरेलू मैदान
आईपीएल सीजन-2020 में होने वाले मुकाबले को लेकर कहा जा रहा था कि किंग्स इलेविन पंजाब व दिल्ली कैपिटल इसे अपना घरेलू मैदान बनायेगा लेकिन अब खबर है किंग्स इलेविन पंजाब की टीम अपने सभी सात मुकाबले आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में ही खेलेगी।
किंग्स इलेविन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने भी साफ कर दिया है और कहा कि मोहाली ही उनका होम गाउंड होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मोहाली ही हमारा होम ग्राउंड रहेगा। हमने पिछले सीजन में लखनऊ ग्राउंड को एक ऑप्शन के तौर पर देखा था, लेकिन बात नहीं बनी।
पहले भी जगी थी आईपीएल को लेकर उम्मीद
बता दें कि आइपीएल के 12वें संस्करण के कुछ मैच लखनऊ में कराने की बात कही गई थी लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इससे किनारा कर लिया था। दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लखनऊ में अपने कुछ मुकाबले खेलने को इच्छुक थी। दोनों टीमों ने इस संबंध में बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा था।