जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले साल अक्टूबर में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) को आर्यन खान ड्रग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं।
मालूम हो कि आर्यन खान पर इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा होने के आरोप लगे थे। रिपोर्ट के अनुसार क्रूज पर छापेमारी वाली NCB की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं हैं।
आर्यन पर नहीं साबित हुआ कोई आरोप!
NCB की मुंबई यूनिट द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीतCकी एक रिपोर्ट ने बताया कि कुछ key finding बताती हैं कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खंगालने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि उसने कभी भी ड्रग्स कंज्यूम नहीं की है।
यह भी पढ़ें : विदेश सचिव ने कहा-अब कीव में नहीं है कोई भारतीय
यह भी पढ़ें : नहीं मिल रही शेयर बाजार को राहत, खुलते ही 700 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : पुतिन को बाइडेन ने क्या चेतावनी दी?
इसके अलावा चैट ये भी बताती हैं कि स्टार किड आर्यन का किसी भी इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ कोई कनेक्शन नहीं था। एक और फाइंडिंग बताती है कि रेड की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जो कि NCB के मैनुअल में अति आवश्यक है।
आर्यन के पास नहीं मिला ड्रग्स
जहां तक कई अन्य आरोपियों से ड्रग्स पाये जाने की बात है तो उन्हें सिंगल रिकवरी के तौर पर दिखाया गया है। रिपोर्ट ये भी बताती है कि SIT की जांच अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और टीम को जांच पूरी करके रिपोर्ट फाइल करने में अभी कुछ महीने का समय और लग सकता है।
इस मामले में अभी एक लीगल ओपिनियन लिया जाना बाकी है जिसमें देखा जाएगा कि क्या आर्यन पर ड्रग्स लिए जाने का आरोप लगाया जा सकता है, जबकि उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : भविष्यवाणियों की भूल-भुलैयां- अनुमान ए, बी, सी, डी, ई, एफ…
यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस में फिर मची रार, आखिर क्यों नाराज हैं पायलट खेमे के लोग