Friday - 28 March 2025 - 6:54 PM

अहमदाबाद के फ्लैट में मिला इतना खजाना? जानकर रह जाएंगे दंग

जुबिली न्यूज डेस्क

गुजरात के अहमदाबाद में पालडी इलाके के आविष्कार अपार्टमेंट में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक बड़ी छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने 95.5 किलोग्राम सोने के बिस्किट और 70 लाख रुपये नकद बरामद किए। इस छापेमारी में 17 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला, जिसमें कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए।

यह छापेमारी मेघ शाह के फ्लैट में की गई, जो एक स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं और वाव थराद के जेतारडा गांव के निवासी हैं। वह वर्तमान में मुंबई में रहते हैं और अहमदाबाद के आविष्कार अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराए पर लिया हुआ है। उनकी बहन पम्मी शाह भी इसी अपार्टमेंट में निवास करती हैं।

इतने रुपये से अधिक मूल्य की घड़ी भी बरामद

एटीएस ने पहले पम्मी शाह के फ्लैट पर छापा मारा और बाद में मेघ शाह के फ्लैट पर भी छापेमारी की। इस दौरान मेघ शाह के फ्लैट से एक 3 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की घड़ी बरामद की गई। डीआरआई की टीम अब इन बरामदगी की जांच कर रही है, और माना जा रहा है कि यह सामग्री अहमदाबाद से मुंबई में चल रहे मामलों से जुड़ी हुई है।

84 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

सूत्रों के अनुसार, मेघ शाह ने स्टॉक मार्केट से अर्जित धन से सोना खरीदा और इसे छिपाने के लिए अहमदाबाद में फ्लैट किराए पर लिया था। इस छापेमारी में अधिकारियों ने मेघ शाह की 80 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की। मेघ शाह के पिता, महेंद्र शाह, जो एक शेयर बाजार ऑपरेटर हैं, पहले भी सेबी अधिकारियों के साथ मिलकर हेराफेरी करने के मामले में शामिल रहे हैं। महेंद्र शाह ने बंद पड़ी कंपनियों को खरीदकर उन्हें सेबी में लिस्टेड करवा लिया था।

अधिकारियों का बयान

एटीएस के सहायक पुलिस आयुक्त एसएल चौधरी ने कहा, “हमने फ्लैट से करीब 95.5 किलोग्राम सोना और 70 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। मेघ शाह और महेंद्र शाह ने इस फ्लैट में तस्करी का सोना और नकद छिपाकर रखा था, जिसकी कुल कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com