जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. देश के विभिन्न राज्यों में धन कुबेरों की तलाश का काम इन दिनों तेज़ी से चल रहा है. मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के के साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा के घर पर अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रविवार की सुबह छापा मारने पहुँची तो इस धन कुबेर की सम्पत्ति देखकर जांच अधिकारी सकते में आ गए. सुनील मिश्रा के रीवा स्थित मारुति नगर के घर में ईओडब्ल्यू को 30 लाख रुपये नगद, 10 लाख रुपये के जेवरात और सात एकड़ में बने फार्म हाउस के अलावा 15 आवासीय प्लाट के कागज़ात मिले हैं.
सुनील कुमार मिश्रा के घर पर उनकी नज़र आने वाली रईसी के मद्देनज़र छापा डाला गया. मिश्रा शानदार घर में रहते हैं. उनके पास एक महिंद्रा एक्सयूवी, एक स्कार्पियो, दो लग्जरी कारें और तीन बाइक हैं. जब छापा पड़ा तो पता चला कि उन्होंने लाखों की बीमा पालिसी ले रखी है. उनके पास आधा दर्जन बैंक लाकर और एक दर्जन बैंक एकाउंट हैं. भोपाल में भी उनके पास सम्पत्ति है.
1990 में सरकारी सेवा में आये सुनील कुमार मिश्रा को सैलरी के रूप में अब तक सरकार से करीब 50 लाख रुपये हासिल हुए हैं लेकिन दो करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति तो उनके एक ही घर से बरामद हो गई है. सुनील मिश्रा को करीब 70 हज़ार रुपये सैलरी मिलती है. ईओडब्ल्यू को उम्मीद है कि जांच चल रही है. अभी और संपत्तियों का पता चलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : छापेमारी में इंजीनियर के घर मिला चांदी के बर्तनों का भंडार
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मिला एक और धन कुबेर, चार घंटे से मशीन गिन रही है नोट
यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स विभाग को मिला फिर धन कुबेर, छह मशीनों ने रात भर गिने नोट
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में इतने करोड़ रही इन धनकुबेरों की कमाई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर