देश के महा त्यौहार में हर कोई वोटों डालने कि आपिल कर रहे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले एक सर्वे में पता चला कि वोटर कार्ड न होने कि वजह से भी मतदान कम हो रहे।
दरअसल, सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने कहा कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर देना चाहिए। इससे वोटर कार्ड बनवाने में आसानी होगी। ऑनलाइन सर्वे पोर्टल लोकल सर्कल के सर्वे में 29 हजार लोग शामिल हुए।
जब लोगों से पूछा गया कि वोटर आईडी कार्ड को सरल और सुविधाजनक कैसे बनाया जाए तो ज्यादातर ने इसे आधार से लिंक करने की बात कही। वही 18 फीसदी लोगों ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह हर जिले में वोटर आईडी सेंटर होना चाहिए।
84 फीसदी लोगों का माना कि वोटर आईडी या मतदाता पर्ची होने पर ही मतदान करने जाएंगे। जबकि 4 फीसदी ने वोट नहीं करने की बात कही और इतने ही प्रतिशत लोगों ने कहा कि मतदान करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।
10 प्रतिशत लोगों का कहना था कि मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास वोटर कार्ड नहीं है।
39 फीसदी लोगों ने माना कि चुनाव आयोग की वेबसाइट, ऐप या फोन नंबर से अपेक्षित जानकारी नहीं मिल पाती है। जबकि 35 फीसदी लोग संतुष्ट दिखे।
ग्रामीण क्षेत्र की तरक्की के लिए चीन की पहल
कुछ लोगों ने कहा कि वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन आवेदन बीएलओ के पास ही रह गया।