जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करीब तीन साल बाद अपने घर पटना लौट रहे हैं. उनके साथ राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पटना आ रही हैं. पटना आने का फैसला लालू यादव के परिवार ने एम्स के डॉक्टरों से सलाह मशविरे के बाद लिया है.
एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव के परिवार को सलाह दी है कि लालू यादव को ज्यादा लोगों से मुलाक़ात न करने दी जाए. उनकी शुगर समय-समय पर चेक की जाती रहे. दिल्ली रहते हुए वह जिस डाईट चार्ट के अनुसार भोजन ले रहे हैं वही डाईट चार्ट पटना में भी इस्तेमाल किया जाए.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में अब छूने से फैल रहा है कोरोना
यह भी पढ़ें : रूस में कोरोना ने की ज़बरदस्त वापसी, एक दिन में 1064 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : मंडी में नहीं बिका धान तो किसान ने किया उसे आग के हवाले
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव पटना आने को बेताब हैं. इसलिए डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद उन्हें लाया जा रहा है लेकिन पटना में भी वह उसी तरह से रहेंगे जैसा कि डॉक्टरों ने बताया है. उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी.