जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब की कमान संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हो गए. वो बोले कि कांग्रेस ने ऐसे आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है जिसके सर पर कभी छत भी नहीं थी. मेरे पिता दूसरों के घरों में टेंट ठीक करने का काम किया करते थे. मैं बहुत आम आदमी हूँ. पार्टी ने मुझे कुर्सी पर बिठा दिया है. मैं कोई गलती करूं तो मुझे माफ़ कर दीजियेगा. चन्नी ने कहा कि दूसरी पार्टियाँ सिर्फ आम आदमी की बात करती हैं मगर यह आम आदमी की सरकार है. पंजाब की बेहतरी के लिए काम करुंगा.
चन्नी ने कहा कि मैं आम आदमी हूँ इसलिए आम लोगों, किसानों और पीड़ितों का प्रतिनिधि हूँ. मैं उन पर आंच नहीं आने दूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत खनन और अन्य अवैध गतिविधियाँ करने वाले हमारे पास न आएं. मैं उनका प्रतिनिधि नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि पंजाब की खेती पर मैं छटाक भर भी आंच नहीं आने दूंगा. किसानों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार से कहा कि वह तीनों काले क़ानून वापस ले ले.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब किसानों के पानी के बिल माफ़ किये जायेंगे. पिछले दस सालों में जिन किसानों के बिजली कनेक्शन में व्यवधान रहा है उनके बिजली बिल माफ़ करने का भी उन्होंने एलान किया. राहुल गांधी को क्रांतिकारी नेता बताते हुए चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सभी बचे हुए काम पूरा करुंगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इस युवक की जान पर बन आई
यह भी पढ़ें : यूपी की शादियों में बढ़ेगी खुशियों की झलक 100 मेहमान हो सकेंगे शामिल
यह भी पढ़ें : हर बड़ा निवेशक चाहता है यूपी में निवेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
चन्नी ने भरोसा दिलाया कि पंजाब के लोगों के सभी मसलों का हल होगा. खनन पर अंकुश लगेगा. कांग्रेस के 18 सूत्री कार्यक्रम में कभी अवरोध नहीं आएगा. मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सँभालने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब चन्नी इतने भावुक हो गए कि उनका गला रुंध गया. बगल में बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने उनके कंधे पर हाथ रखकर साथ खड़े होने का वादा किया.