जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि फेस्टिव सीजन में बाजार, स्कूल, कॉलेज समेत तमाम संस्थानों के खुलने के बाद से कोरोना की तीसरी लहर से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
मौजूदा कोरोना के आंकड़े राहत देने वाले कह सकते हैं। सोमवार को कोरोना के 12,514 नये मामले सामने आये हैं। जो एक तरह से तीसरी लहर को न आने का संकेत जरूर दे रहा है।
इसके साथ ही रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 12,718 है। वहीं सबसे अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पाई गई है। 3.36 करोड़ लोगों ने कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।
पूरे देश में अब केवल 1,58,817 एक्टिव केस है। 248 दिनों यानी 8 महीने से ज्यादा समय में सबसे कम आंकड़ा है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट व वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी-जयंत चौधरी की मुलाकात के क्या है सियासी मायने
यह भी पढ़ें : ट्रेनों का TIME आज से बदल रहा है, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट
अब यह आंकड़ा महज 1.17 फीसदी ही रह गया है। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका लेने की सलाह दी गई है। इसका नतीजा यह रहा कि देश में कुल 1 अरब 6 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं।
यह भी पढ़ें : चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी
जानकारों की माने तो इस वजह से कोरोना को काबू किया जा सका है। इससे पहले कहा गया था कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ रहा है लेकिन अभी फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। अब भी जानकारों की माने तो कोरोना खत्म हुआ है या नहीं इसके लिए अगले साल मार्च-अप्रैल तक का इंतेजार करना होगा।
- कोरोना अपडेट
- कुल मामले: 3,42,73,300
- सक्रिय मामले: 1,59,272
- कुल रिकवरी: 3,36,55,842
- कुल मौतें: 4,58,186
- कुल वैक्सीनेशन: 1,06,14,40,335