जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मन्दिर की राजनीति के ज़रिये सत्ता के शीर्ष पर पहुंची भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या वाकई में दिल्ली के चार मन्दिरों को ध्वस्त करने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए इन मन्दिरों को ध्वस्त किये जाने वाले नोटिस भी पत्रकारों को दिखाए.
आम आदमी पार्टी की कालका जी से विधायक आतिशी ने बताया कि केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली के सरोजनीनगर इलाके के चार मन्दिरों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया है. प्राचीन शिव मन्दिर,एच ब्लाक के साईं मन्दिर और जे ब्लाक के शनि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर इन मन्दिरों के ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया है.
आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी अब राष्ट्रीय स्तर पर बुल्डोजर की राजनीति करने पर आमादा हो गई है. उन्होंने कहा कि कहीं भी बुल्डोजर चलाने के लिए उचित प्रक्रिया को अपनाया जाना चाहिए. आतिशी ने के केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली के लोग ऐसी गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में मन्दिर परिसर में रहने वालों को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नोटिस जारी कर परिसर को जल्दी खाली करने को कहा था क्योंकि उसे मन्दिर में बनी अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करना है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी 23 अप्रैल को नीलकंठ महादेव मन्दिर के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा चुकी है.
यह भी पढ़ें : आस्था की स्लेट पर 18 करोड़ का हथौड़ा क्या पहुंचाएगा VHP को चोट
यह भी पढ़ें : जमीन घोटाले के आरोपों से क्या विहिप की साख पर फर्क पड़ेगा ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर