Monday - 28 October 2024 - 1:59 PM

तो क्या सच में राबड़ी देवी एश्वर्या को करती हैं प्रताड़ित

न्यूज डेस्क

बिहार की राजनीति के सबसे बड़े परिवार में रविवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लालू यादव का परिवार पिछले एक साल से अपने परिवारिक कलह की वजह से चर्चा में बना हुआ है। रविवार को एक बार फिर लालू के परिवार की कलह चर्चा का विषय बनी। उनकी बहू और पत्नी की लड़ाई सड़क पर आ गई।

बहू ऐश्वर्या घर में इंट्री नहीं मिली तो अपने माता-पिता के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गई। फिलहाल पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बहू के लिए राबड़ी ने दरवाजा खोल दिया, लेकिन सवाल उठता है कि क्या राबड़ी देवी सच में ऐश्वर्या को प्रताडि़त कर रही हैं।

लालू-राबड़ी की बहू ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी और ननद मीसा पर गंभीर आरोप लगाया तो वहीं उनके पिता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि- ”शर्म आती है कि ऐसे परिवार में बेटी का रिश्ता कर दिया।”

हालांकि इन आरोपों को मीसा भारती ने खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत परिवार को बांटने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय रविवार (29 सितंबर) को अपनी ससुराल पहुंचीं, लेकिन सास राबड़ी देवी ने उन्हें घर में एंट्री नहीं करने दी। फिर क्या, ऐश्वर्या घर के बाहर ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि अभी मेरा तलाक नहीं हुआ है। इस वजह से मैं ससुराल में ही रहूंगी। ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती पर परेशान करने का आरोप भी लगाया।

ऐश्वर्या ने अपनी ननद मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा के बहकावे में आने के कारण ही पति तेज प्रताप से मेरी बातचीत बंद है। वह मुझे इस घर से निकालना चाहती हैं। वह नहीं चाहतीं कि मेरा घर बसे और दोनों भाई एक साथ रहें, जिससे उनका राज कायम रहे।

ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जून 2019 से ससुराल में खाना नहीं मिला। यहां तक कि पानी भी नहीं दिया जाता। मेरी मां मेरे लिए खाना भेजती हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि अब मेरे ससुर लालू यादव ही सब कुछ ठीक कर सकते हैं।

वहीं ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ”यह बहुत गंदा परिवार है। यहां मेरी बेटी को प्रताडि़त किया जा रहा है। यह सब राबड़ी करा रही हैं। मेरी बेटी को घर से निकाला जा रहा है। मुझे दामाद तेज प्रताप से भी नहीं मिलने दिया जा रहा।”

उन्होंने कहा कि अभी मेरी बेटी का तलाक नहीं हुआ है, इसलिए वह ससुराल में ही रहेगी

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। शादी के महज 6 महीने बाद ही तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दी थी, जिस पर अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है।

यह मामला दोबारा सुर्खियों में तब आया था, जब 13 सितंबर को ऐश्वर्या लालू के घर से रोते हुए निकलीं और कार में बैठकर चली गई थीं।

यह भी पढ़ें : छोटे रोल वाला दमदार सितारा

यह भी पढ़ें : स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय का दौर लौटा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com