जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस वक्त चुनावी माहौल चल रहा है। दरअसल इस साल देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
जहां बीेजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात कर रही है तो बीजेपी मोदी के सहारे कई राज्यों में फिर से सत्ता में वापसी का सपना पाल रखा है।
इस वक्त सबसे नजदीक कर्नाटक विधान सभा चुनाव है। इसको लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा। नतीजे 13 मई को आ जायेंगे।उससे पहले एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने मेगा ओपिनियन पोल किया है, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इसे देखने के बाद बीजेपी खुश नहीं होगी क्योंकि उसमें बीजेपी को जनता नकार रही है जबकि कांग्रेस को अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
- कर्नाटक में राज्य सरकार का कामकाज कैसा?
सोर्स- सीवोटर - अच्छा- 29 फीसदी
- औसत- 19 फीसदी
- खराब- 52 फीसदी
- कर्नाटक में मुख्यमंत्री का कामकाज कैसा?
सोर्स- सीवोटर - औसत- 25 फीसदी
- अच्छा- 24 फीसदी
- खराब- 51 फीसदी
- कर्नाटक में CM के रूप में पसंद कौन?
सोर्स- सीवोटर - बसवराज बोम्मई- 31 फीसदी
- सिद्धारमैया- 41 फीसदी
- एचडी कुमारस्वामी- 22 फीसदी
- डीके शिवकुमार- 03 फीसदी
- अन्य- 03 फीसदी
- कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें?
सोर्स- सीवोटर - कुल सीट- 224
- बीजेपी- 74 से 86 सीटें
- कांग्रेस- 107 से 119 सीटें
- जेडीएस- 23 से 35 सीटें
- अन्य- 0 से 5 सीटें
- कर्नाटक में किस पार्टी को कितने वोट?
- सोर्स- सीवोटर
- कुल सीट- 224
- बीजेपी- 35 फीसदी
- कांग्रेस- 40 फीसदी
- जेडीएस- 17 फीसदी
- अन्य- 08 फीसदी