जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. कानपुर के बिकरू गाँव में गैंग्स्टर विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होकर चर्चा में आये बिठूर के थानेदार कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा वर्दी पर जो दाग लगा है वह अपराधियों और पुलिस के ख़ास रिश्तों पर मोहर लगाने वाला है.
थानेदार कौशलेन्द्र प्रताप सिंह पर चोरी की कार चलाने का इल्जाम है. बगैर नम्बर की इस कार को वह पिछले काफी समय से चला रहे थे. वह थानेदार हैं लिहाज़ा उनकी चेकिंग होने का सवाल ही नहीं था. वह अचानक चक्कर में तब फंस गए जब उन्होंने इस कार को सर्विसिंग के लिए कम्पनी के अधिकृत सर्विस सेंटर को सौंप दिया. सर्विस के बाद जैसे ही कम्पनी ने बिल बनाने के लिए कम्प्यूटर पर कार का डीटेल भरा. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह की वर्दी पर लगे चोरी के दाग उभरकर सामने आ गए.
सर्विस सेन्टर ने कार की सर्विसिंग के बाद कार थानेदार कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के हवाले कर दी थी लेकिन कुछ दिन बाद ही सर्विस सेंटर ने कार के असली मालिक से फोन पर सर्विसिंग का फीडबैक माँगा तो पता चला कि थानेदार तो चोरी की कार चला रहे हैं. कार मालिक ने सर्विस सेंटर को बताया कि उसकी कार तो दो साल पहले ही चोरी हो गई थी.
बिठूर के थानेदार कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जिस कार को बड़ी शान से इस्तेमाल करते आ रहे हैं वह वास्तव में कानपुर के ही बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 में रहने वाले ओमेन्द्र सोनी की थी. यह कार दो साल पहले 31 दिसम्बर 2018 को ही चोरी हुई थी. 4 जनवरी 2019 को इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, मगर कार का कुछ पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें : ममता के करीबी इमाम ने बीजेपी को जिताने के लिए मांगी ये कीमत
यह भी पढ़ें : यूपी कैडर के 23 IPS को मिला प्रमोशन का तोहफा
यह भी पढ़ें : पांच महीने की गर्भवती महिला को नसबंदी के लिए आपरेशन टेबल पर लिटा दिया, फिर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
सर्विस सेंटर से गाड़ी के फीडबैक के लिए आये फोन के बाद ओमेंदे सिंह सर्विस सेंटर पहुंचे. वहां पता चला कि वह कार तो बिठूर के थानेदार के पास है. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह को जब यह जानकारी मिली कि उनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है तो उन्होंने गाड़ी मालिक को यह आश्वासन तो दिया कि वह उनकी गाड़ी वापस लौटा देंगे लेकिन साथ ही यह दबाव भी बना दिया कि वह इस मामले की शिकायत उनके अधिकारियों से नहीं करें.