जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब अपने मुल्क की जनता से एक खास अपील की है। इमरान ने कहा है कि जनता देश की संप्रभुता और लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले के खिलाफ सामने आए और बचाव करे।
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट कर लिखा है, जनता ही हमेशा से देश की संप्रभुता और लोकतंत्र की सबसे मजबूत रक्षक होती है।
उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि विदेशी शक्तियां यहां के कुछ स्थानीय सहयोगियों के माध्यम से पाकिस्तान के लोकतंत्र और उसकी संप्रभुता पर हमला कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्कान की तारीफ में अलकायदा चीफ ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : बात सलीके से मगर चोट भरपूर
यह भी पढ़ें : ‘संविधान मुझे मीट खाने की अनुमति देता है’
पीएम इमरान खान ने कहा कि अब देश की जनता को इसके खिलाफ आगे आकर इसकी रक्षा करनी होगी। उन्होंने ऐसे स्थानीय सहयोगियों को मीर जाफर और मीर सादिक कहा, जो विदेशी शक्तियों की मदद कर रहे हैं।
The people are always the strongest defenders of a country’s sovereignty & democracy. It is the people who must come out & defend against this latest & biggest assault on Pakistan’s sovereignty & democracy by a foreign power thru local collaborators — our Mir Jafars & Mir Sadiqs
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 6, 2022
मालूम हो कि पाकिस्तान में पिछले दिनों विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था, लेकिन रविवार को इस पर मतदान से पहले ही डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
इसके बाद पीएम इमरान खान की सलाह पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग कर दी। अब ये मामला पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है।
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान कई दिनों से ये आरोप लगा रहे हैं कि कुछ विदेशी शक्तियां उनकी सरकार गिराने की साजिश कर रही हैं और यहां का विपक्ष उनकी मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें : …तो सच में मोदी सरकार का यह बिल ‘मानवता के साथ क्रूर मजाक’ है?
यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर क्या कांग्रेस नेता बनने जा रहे हैं ?
यह भी पढ़ें : फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला
हालांकि अमेरिका ने कहा था कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। विपक्ष भी इन आरोपों को खारिज कर चुका है।