Tuesday - 29 October 2024 - 5:21 PM

तो क्या कोरोना का खतरा चार गुना बढ़ गया..!

  • टाइगर में संक्रमण खतरे की घंटी, मनुष्यों से जानवर और जानवर से जानवर में संक्रमण का खतरा

राजीव ओझा

मायावी कोरोना ने पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है। इसका ओर-छोर पकड़ में नहीं आ रहा। पहले कहा गया कि यह किसी तरह जानवरों से मनुष्यों में आया। फिर कहा गया सिर्फ इंसानों से इंसानों में ही फैलता है। और अब खबर आ रही है कि यह मनुष्यों से जानवरों में भी फ़ैल सकता है। ताजा मामला न्यूयार्क का है जहाँ चिड़ियाघर में एक बाघिन को COVID 19 पॉजिटिव पाया गया। वहां ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक चार वर्षीय बाघिन नादिया में पिछले हफ्ते सूखी खांसी के लक्षण दिखने पर जांच की गई तो उसमें COVID 19  संक्रमण की पुष्टि हो गई। अब सवाल उठाता है कि यह वायरस किस हद तक जानवरों को प्रभावित करेगा और उन पालतू जानवरों को कैसे बचायेंगे जिनके साथ हम समय बिताते हैं या संपर्क में आते हैं।

 

मार्च में हांगकांग में एक पालतू पामेरियन कुत्ते में सार्स COV2 के लक्षण मिलने पर वैज्ञानिकों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई थीं। अब टाइगर में COVID19  का संक्रमण मिलने से चिंता और बढ़ गई है। हालाँकि बाघिन नादिया की हालत में सुधार है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है जिस तरह COVID19 संक्रमण मनुष्यों को प्रभावित करता है उसी तरह जानवरों को भी करेगा। कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी जीव से हो सकता है। यह जंगली या पालतू जानवरों से मनुष्यों में, जानवरों से जानवरों में, मनुष्यों से मनुष्यों में और अब मनुष्यों से जानवरों में भी हो सकता है। यानी कोरोना संक्रमण का खतरा चार गुना बढ़ गया है। कुत्ते में सार्स 2 और टाइगर में COVID19  के लक्षण मिलने के बाद चेतावनी जारी की गई है कि पालतू जानवरों को COVID19   संक्रमित इंसान से दूर रखा जाये। इसीलिए कहा जा रहा वायरस से हमारी लड़ाई लम्बी चलने वाली है।

अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या टाइगर में कोरोना मिलने के बाद घरेलू बिल्लियों को भी खतरा है? वैज्ञानिकों का कहना है कि हालांकि बाघ और घरेलू बिल्लियाँ दोनों कैट फैमिली के हैं, लेकिन बाघ प्रजाति बिल्लियों से भिन्न है। इस समय दुनियाभर में दस लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें ढेर सरे वो लोग हैं जिनके घरों में पालतू बिल्लियाँ हैं। लेकिन घरेलू बिल्लियों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। जबकि पहली बार टाइगर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : तो क्या प्रकृति को कोरोना का आभार व्यक्त करना चाहिए

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि टाइगर और पालतू बिल्ली पर कोरोना संक्रमण का असर अलग अलग होता है। दुर्भाग्य से COVID19  के बारे में अभी हमें बहुत अधिक नहीं पता है। इसके पहले मार्च में बेल्जियम में एक घरेलू बिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। लेकिन टेस्ट के निष्कर्ष उलझे हुए थे और माना जा रहा है कि बिल्ली में COVID19  नहीं बल्कि सार्स COV2 का संक्रमण था जो उसे अपने मालिक से मिला था। वह व्यक्ति इटली गया था और वहां से उसमें COVID19  का संक्रमण हुआ था।

वैज्ञानिकों का मानना है कि नव कोरोना वायरस चीन में चमगादड़ से फैलना शुरू हुआ। यह भी हो सकता है कि चमगादड़ से यह अन्य जानवरों में फैला और उन जानवरों को खाने से मनुष्यों में आया।

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन की मदद से सिंगापुर कैसे रोक रहा है कोरोना

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC)  का कहना है कि अमेरिका के बाहर ऐसे गिने-चुने मामले ही सामने आए हैं जहाँ कुत्तों और बिल्लियों सहित अन्य पालतू जानवरों में COVID19  संक्रमण ऐसे लोगों के सम्पर्क में आने से हुआ जो पॉजिटिव थे। अमेरिका में COVID19  के संक्रमण से किसी पालतू जानवर के बीमार होने की कोई भी सूचना नहीं है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर लोगों में वायरस फैला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जमात ने नंगे होकर व्यवस्था की बड़ी ख़ामियों पर पर्दा डाल दिया !

विशेषज्ञों का मानना है कि अभी तक न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में सिर्फ एक बाघिन में कोरोना संक्रमण मिला है। चिड़ियाघर के अन्य कुछ जानवरों में मिलते जुलते लक्षण देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसा साथ रहने की वजह से है। संभव है संक्रमण का स्रोत जू कर्मचारी हो जिससे जानवरों में संक्रमण हुआ हो। कुल मिलाकर COVID19 अभी भी दुनिया भर एक वैज्ञानिकों के लिए अजूबा और चुनौती बना हुआ है और चुनौती दिनोदिन बढती जा रही है।

यह भी पढ़ें : तो क्या प्रकृति को कोरोना का आभार व्यक्त करना चाहिए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com