जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पांच राज्यों के चुनावों का एलान हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाला चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल है और जो इसमें बाजी मारेगा उसके लिए आगे की राह आसान हो जायेगी।
वहीं इसके बाद लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी। ऐसे में राजनीतिक दलों के पास अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है क्योंकि साल खत्म होने वाला है और अगले साल यानी 2024 को लोकसभा चुनाव होने वाला है। इस वजह से राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
इस बीच समाजवादी पार्टी अपनी साइकिल को रफ्तार देने के लिए जमीन पर उतर गई और जमनी स्तर पर सपा ने काम करना शुरू कर दिया है।
सपा से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि अखिलेश यादव ने 25 फीसदी सीटों पर टिकट के लिए नामों को तय कर लिया है और जल्द ही इसका एलान भी किया जा सकता है। सपा से मिली जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट नवरात्रि के मौके पर आ सकती है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों एलान खुद कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने कुछ लोगों को ये बता दिया है कि वो अपनी तैयारी रखे क्योंकि उनके नामों का एलान जल्द कर सकते हैं। अगर पहली लिस्ट की बात करें तो जानकारी मिल रही है कि अखिलेश यादव के परिवार के साथ-साथ उनके करीबियों को चुनावी दंगल में उतारा जा सकता है। सपा की पहली लिस्ट में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और तेज प्रताप यादव का नाम शामिल होने की बात कही जा रही है।
वहीं अखिलेश यादव के करीबियों की बात करे तो उसमें राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद और मुख्य सचेतक मनोज पांडे और पूर्व सांसद अन्नू टंडन को उन्नाव लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है। लखनऊ में सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी तैयारी में जुट गए है और माना जा रहा है कि अखिलेश यादव उनको लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकतेहैं।