Wednesday - 6 November 2024 - 9:02 AM

जहरीली शराब से अबतक 73 लोगों की मौतें, जब्त शराब पर चली जेसीबी

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार के सारण और सीवान में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौतें होने के बाद गोपालगंज में पुलिस और उत्पाद टीम अलर्ट हो गयी है. थानों में जब्त लाखों की शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाई जा रही है. गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब की बोतलों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेसीबी का इस्तेमाल कर नष्ट कर दिया गया.

शराब तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू

दरअसल, शराब तस्करों के खिलाफ बीते नवंबर महीने में जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब जब किए गए थे. फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर जेसीबी चलवाई गई.

ये भी पढ़ें-बिग बॉस से बाहर हुए Abdu Rozik? बेघर होने पर फूट-फूटकर रोए ‘छोटा भाई जान’, फैंस बोले….

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप 

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में 42 शराबकांडों में 1450 लीटर देशी और विदेशी शराब को जेसीबी चलवाकर इसे नष्ट किया गया. शराब को नष्ट करने के बाद खाली बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमींदोज कर दिया गया. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर इसे कोर्ट के साथ साथ डीएम को भी सौंपा गया.पुलिस और उत्पाद टीम की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. इधर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार का साफ कहना है कि शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-लक्ष्मण अवार्ड-रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड के आवेदकों के लिए ये खबर काफी Important है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com