जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस लगातार खतरनाक हो रहा है। इतना ही नहीं ब्रिटेन में कोरोना का नए स्ट्रेन आने के बाद से ही पूरी दुनिया में एलर्ट जारी कर दिया गया था। इधर गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार ब्रिटेन के पीएम जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है उनका भारत दौरा रद्द कर दिया गया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर आ रही है उनका भारत दौर फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना का नए स्ट्रेन आने के बाद से ही उनके दौरे को लेकर कयासों का दौर जारी था।
ये भी पढ़े: दो महीने से कहां गायब हैं अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ?
ये भी पढ़े: मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगी सुप्रीम मुहर
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह कि बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक’ है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है।
ये भी पढ़े: ट्रंप ने चुनाव अधिकारी को फोन कर कहा- मुझे 11780 वोट…
ये भी पढ़े: भूख की ये तस्वीर आपको रूला देगी…
बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने ब्रिटेन में तहलका मचा रखा है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। ये लॉकडाउन करीब डेढ़ महीने तक रहेगा। बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है ताकि नए स्ट्रेन को पूरी तरह से रोका में मदद मिल सके।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पंजाब में लगा कौमार्य परीक्षण पर प्रतिबंध
ये भी पढ़े: तो अपने ही जाल में फंस गई कंगना…
बीती रात बोरिस जॉनसन ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है।देश में हर जगह कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलना उचित नहीं, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी।
विश्वविद्यालय के छात्र फरवरी के मध्य तक कैम्पस वापस नहीं लौटेंगे। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी गैर-जरूरी दुकानें और हेयरड्रेसर जैसी पर्सनल केयर सर्विसेज भी बंद रहेंगी, और रेस्तरां केवल टेकआउट सेवाएं मुहैया कराएंगे।