Wednesday - 30 October 2024 - 6:24 PM

तो क्या “एन्टी इंडिया” अमेरिकी रिपोर्टर को भारत से हटाना चाहती है मोदी सरकार?

न्यूज डेस्क

नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने दावा किया है कि मोदी सरकार एंटी इंडिया अमेरिकी पत्रकारों को भारत से हटाना चाहती है। हालांकि प्रसार भारती के इस दावे पर विदेश मंत्रालय ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे गलत खबर बताया है।

शुक्रवार को प्रसार भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कुछ ट्वीट कर दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से अपील की है कि वह तुरंत एरिक बेलमेन को वापस अमेरिका बुलाने के मामले में कुछ करें। ट्वीट में दावा किया गया है कि एरिक के ‘भारत विरोधी व्यवहार’ के चलते ऐसी मांग की गई है।

मालूम हो एरिक बेलमेन वाल स्ट्रीट जर्नल एशिया डिप्टी ब्यूरो चीफ हैं।

प्रसार भारती के इस ट्वीट के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि “एक व्यक्ति ने सरकारी प्लेटफॉर्म पर एरिक बेलमेन के खिलाफ एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत के आधार पर संबंधित अधिकारी को तय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन भारत से भेजने संबंधी कोई निर्देश पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।”

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में बीजेपी का ‘कांग्रेसी कार्ड’

मालूम हो हाल ही में केन्द्रीय प्रसारण एवं सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दो मलयालम न्यूज चैनल्स की दिल्ली दंगों की रिपोर्टिंग पर लगे 48 घंटे के बैन को हटा लिया था।

इन न्यूज चैनल्स पर आरोप थे कि वह दंगों में एक पक्ष का समर्थन कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस और आरएसएस के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे हैं। अब एरिक बेलमेन के संबंध में प्रसार भारती के ट्वीट भी उसके एक हफ्ते बाद सामने आए हैं।

रवीश कुमार के ट्वीट के बाद प्रसार भारती ने भी शुक्रवार की शाम अपना ट्वीट हटा लिया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी रिपोर्टर के बारे में शिकायत मिलने के बाद यह मामला सचिव (काउंसलर) के सामने भेजा गया था, ना कि अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में। प्रसार भारती ने गलत जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : सरकार और विपक्ष में शुरू हुआ पोस्टर वार

गौरतलब है कि 28 फरवरी को भी प्रसार भारती ने वाल स्ट्रीट जर्नल को लेकर कुछ ट्वीट किए थे, जिनमें दावा किया गया था कि न्यूजपेपर में जो दिल्ली दंगे के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत की खबर छपी थी, वो गलत थी।

इसमें दावा किया गया था कि मृतक अंकित शर्मा के भाई ने प्रसार भारती को बताया कि अखबार अपनी रिपोर्ट में झूठ बोल रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अंकित शर्मा के भाई अंकुर ने बताया कि जिस भीड़ ने अंकित पर हमला किया वह जय श्री राम के नारे लगा रही थी, लेकिन अंकित ने इस बात को नकार दिया।

वहीं विदेश मंत्रालय की सफाई के बाद प्रसार भारती ने भी अपने ट्वीट हटा दिए और इसे एक रुटीन प्रक्रिया बताया। हालांकि वाल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ बिल स्पिंडल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी सरकार के आधिकारिक बयान का ही जिक्र किया।

यह भी पढ़ें : क्‍या अमित शाह की सफाई से शाहीन बाग खुलेगा!

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड से हॉलीवुड पर भी छाया कोरोना का डर, करोड़ों का नुकसान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com