न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से पाकिस्तान सरकार ही नहीं आतंकी संगठन भी बौखलाएं हुए हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बदला लेने के फिराक में है। वह भारत में बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा है, जिसकों लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
अलर्ट के मुताबिक जैश के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हैं। इसके अलावा भारत के 30 शहर और कई एयरपोर्ट्स भी निशाने पर हैं।
जैश-ए-मोहम्मद के शमशेर वानी ने हमले की धमकी दी है। इस आतंकी संगठन की सितंबर महीने में हमला करने की योजना है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां कर्फ्यू जैसे हालात हैं। 24 सितंबर को जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस किसी भी प्रतिकूल स्थिति का सामना करने के लिए बखूबी प्रशिक्षित और साजो-सामान से लैस है। राज्य के अमन-चैन के दुश्मनों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें : माही ने पोस्ट किया मजेदार वीडियो, देखते ही स्कूल के दिनों की होगी याद ताजा
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में सिंह ने कहा कि पुलिस किसी भी प्रतिकूल स्थिति का सामना करने के लिए बखूबी प्रशिक्षित और साजो-सामान से लैस है तथा वह लोगों की सुरक्षा की खातिर कोई भी बलिदान देने के लिए कटिबद्ध है।
साथ ही उन्होंने कहा, ‘ अन्य जिलों और एजेंसियों के साथ सूचनाएं साझा करने से राष्ट्र विरोधी ताकतों की गतिविधियों पर अंकुश पाने में मदद मिलेगी। जमीनी स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली को मजबूत करने पर बल देते हुए सिंह ने कहा कि थानों को अपनी काम में तेजी लानी होगी और अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना होगा।
यह भी पढ़ें : मोदी की शान में ट्रंप ने बोला ऐसा कुछ कि कांग्रेस को नहीं आया रास