जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अकेले अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी पदाधिकारियों की लखनऊ में हुई बैठक के बाद यह एलान किया है. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर विभाजन की राजनीति के खिलाफ और राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर उनकी पार्टी आगे का सफ़र करेगी.
विधानसभा चुनाव के फ़ौरन बाद हुई पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को न बुलाये जाने के बाद चाचा-भतीजे के बीच तलवारें खिंच गई थीं. यह दूरी लगातार बढ़ती गई और अब प्रसपा के इस एलान के बाद यह पूरी तरह से तय हो गया है की समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन पूरी तरह से टूट गया है.
शिवपाल सिंह यादव ने आठ जून की शाम को यह एलान तब किया जब आज़मगढ़ और रामपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल यादव का नाम नहीं घोषित किया गया. शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर यह बताने की कोशिश की कि उन्होंने आख़री दम तक गठबंधन को बचाए रखने की कोशिश की लेकिन बार-बार के अपमान की वजह से अब साथ चल पाना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह यादव की इस तैयारी से अखिलेश का बेचैन होना तय
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को बताया नादान, दी यह राय
यह भी पढ़ें : बढ़ती ही जा रही शिवपाल और अखिलेश की तकरार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल