जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. सहस्त्राब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन ने क्या रुपहले पर्दे को अलविदा कहने का मन बना लिया है? क्या अमिताभ बच्चन अब काम से थक चुके हैं और रिटायर्ड ज़िन्दगी का मज़ा लेने जा रहे हैं? यह सवाल अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर लिखी इबारत से उभरे हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में कौन बनेगा करोड़पति-12 के आख़री एपीसोड की शूटिंग के बाद यह बात लिखी कि शो की आख़री शूटिंग पूरी हो गई. उन्होंने लिखा कि मैं अब थक चुका हूँ और रिटायर हो चुका हूँ. मैं माफी चाहता हूँ आप सभी से. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का यह आख़री दिन बहुत लम्बा रहा है. शायद कल बेहतर हो पाऊंगा लेकिन याद रखियेगा काम तो काम होता है और इसे पूरी शिद्दत से किया जाना चाहिए.
अमिताभ ने आगे लिखा है कि जो प्यार और स्नेह पैदा किया गया वह शूट के आख़िरी दिन विदाई देता है. सब एक साथ जमा हुए. चाहत तो कभी न रुकने की है लेकिन आगे बढ़ते रहना है. मैं उम्मीद करता हूँ कि यह जल्द ही दोबारा हो. उन्होंने लिखा कि सेट पर प्यार, केयर, स्नेह और गिफ्ट्स और सराहना का आदान-प्रदान किया गया. पूरी टीम का बहुत ही सुंदर जेश्चर रहा. आगे बढ़ते रहते हैं और आंसू बहते हैं.
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने किसानों से क्यों कहा, अभी नहीं तो कभी नहीं
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
अभिनय की दुनिया में हज़ारों लोग आये और गए लेकिन सहस्त्राब्दी के महानायक का खिताब सिर्फ अमिताभ बच्चन को मिला. अपने इस सफ़र में देश से जो प्यार अमिताभ बच्चन ने हासिल किया वह किसी को भी नसीब नहीं हुआ. उनके चाहने वालों ने हमेशा यही चाहा कि वह उन्हें यूं ही अभिनय करते देखते रहें लेकिन अमिताभ अब खुद चाहते हैं कि वह काम से दूर हों और परिवार के साथ रिटायर्ड ज़िन्दगी की पारी शुरू करें.