जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य के एक सीनियर मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई। उन्होंने इस पूरे मामले की पुलिस से जांच कराने की गुहार लगाई है। सतीश जारकीहोली ने यह भी खुलासा किया कि उन पर खुद दो बार हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन यह साजिश नाकाम रही।
48 मंत्री हो सकते हैं हनी ट्रैप का शिकार!
विधानसभा में एक अन्य मंत्री ने भी इसी तरह का दावा किया और कहा कि सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि 48 मंत्री हनी ट्रैप का शिकार हो सकते हैं।
मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कथित हनी ट्रैप प्रयास की उच्च स्तरीय जांच का ऐलान किया। यह मामला पिछले बुधवार को विधानसभा में उठा, जब बीजेपी के पूर्व मंत्री वी. सुनील कुमार ने इसे सदन में उठाया। इसके बाद इस मुद्दे पर जमकर राजनीति गरमा गई और विपक्ष ने सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या खुलासा होता है और क्या सच में कर्नाटक की राजनीति में हनी ट्रैप का बड़ा जाल बिछाया गया था।