Saturday - 26 October 2024 - 5:02 PM

2024 में मोदी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस उठाने जा रही है ये बड़े कदम

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की डूबती नैया को पार लगाने के लिए कई बड़े कदम उठाने जा रही है। केंद्र से लेकर एक के बाद एक कई राज्यों में हार मिलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी की दशा सुधारने और 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है।

ऐसी खबर है कि कांग्रेस की दिशा और दशा सुधारने के लिए पार्टी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अपने साथ लाने की तैयारी में है। इसके साथ ही सोनिया गांधी पार्टी में सुधार के लिए कई कदम उठा रही हैं।

वहीं इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित समिति आगामी राज्यों के चुनावों और साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर अगले दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ” कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित समिति आगामी चुनावों के लिए पार्टी को और अधिक चुस्त बनाने सहित कांग्रेस संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें अगले 24 से 48 घंटों के भीतर सौंप देगी।”

पीके के साथ मंथन कर रही कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने चुनावी रणनीतिकार पीके के साथ लगातार दो दिनों तक मंथन किया।

पीके के कांग्रेस में आने के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए दिए गए विभिन्न सुझावों पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन किया है। उन सुझावों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए रोडमैप तैयार करना शामिल है।

कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर?

सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा पार्टी और संगठन को बेहतर बनाने के लिए दिए गए सुझावों पर समिति विचार कर रही है।

पीके के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच, बैठकों में उनकी लगातार उपस्थिति पर सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित समिति का लक्ष्य और अधिकार क्षेत्र किसी विशेष व्यक्ति को पार्टी में शामिल करना नहीं है।”

यह भी पढ़ें : यूपी में संतों और पुजारियों के कल्याण के लिए बनेगा बोर्ड  

यह भी पढ़ें :  केडी सिंह बाबू सोसायटी से मिला सम्मान इसलिए मुमताज के लिए है खास 

यह भी पढ़ें :  मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार  

तीसरी बैठक में कथित तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद थे।

सुरजेवाला ने कहा कि सीएम गहलोत को संगठन के साथ काम करने का लंबा अनुभव है और पार्टी ने पार्टी में जरूरी बदलाव पर उनके सुझावों का स्वागत किया है।

दोनों मुख्यमंत्रियों ने पार्टी को और अधिक प्रभावी बनाने और संगठन को बेहतर बनाने की रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए।

सोनिया कर रही हैं एक के बाद एक कई बैठकें

कांग्रेस पार्टी ने आगामी राज्य के चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी में संगठनात्मक सुधार शामिल हैं।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ सोनिया गांधी की पहली मुलाकात 16 अप्रैल को, दूसरी 18 अप्रैल को हुई थी जबकि तीसरी 19 अप्रैल को हुई थी।

यह भी पढ़ें :  भारत में कुत्तों का भी बीमा करेगा फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस 

यह भी पढ़ें :  दुनिया की सबसे विध्वंसक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पुतिन के निशाने पर अमरीका

यह भी पढ़ें :  नाबालिग के साथ 8 महीने तक 80 लोगों ने जो किया…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com