जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। लोकसभा चुनाव कब होगा तो इसका जवाब है अगले साल होगा लेकिन ममता बनर्जी की नजर में लोकसभा चुनाव इस साल के अंतिम में दिसम्बर में कराये जा सकते है।
इतना ही नहीं ममता ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव अगले साल नहीं होंगे बल्कि इस साल दिसम्बर में कराये जायेगे। उन्होंने यहां तक कहा है कि इसको लेकर बीजेपी ने तैयारी कर ली है और हेलीकॉप्टर तक बुक कर लिए है। ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की एक रैली इस तरह का दावा किया है।
उन्होंने कहा है कि मुझे आशंका है कि वे (भाजपा) दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते है। भाजपा ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच कटुता वाले देश में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में वापसी करते हैं, तो इससे हमारा देश नफरत का देश बन जाएगा.’’ अगला आम चुनाव 2024 में होना है।
ममता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए है। ताकि अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल नहीं कर सकें।
उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा को केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को ‘निरकुश’ शासन का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि इस वक्त देश की सियासत में हलचल मची हुई क्योंकि एनडीए को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो गया है।
इस वजह से बीजेपी और उसके सहयोगी भी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। विपक्ष ने इंडिया नाम का नया गठबंधन बनाया है जिसकी दो बैठक हो गई जबकि तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है। इस बैठक से तय होगा कि कौन कहा से चुनाव में उतरेगा। ममता ने इस नये दावे से राजनीति हलचल तेज हो सकती है। विपक्ष और मोदी सरकार के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है।