जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी अब अंतिम रूप में है। योगी सरकार इस पूरे समारोह को बेहद खास बनाने की तैयारी में है।
इतना ही नहीं योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अयोध्या में 22 जनवरी की तारीख में सभी होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को कैंसिल कर दिया है।
22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे जिनके पास ड्यूटी का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट देश-भर के तमाम बड़े नेताओं और साधु संतों को आने का न्यौता दे रहा है।
इसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के बड़े नेताओं को आमंत्रित दिया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
इधर सूत्र बता रहे हैं कि सोनिया गांधी इस भव्य कार्यक्रम जाने का मन बना रही है। पार्टी से जुड़े लोगों ने कहा है कि वो राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल हो सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई नेताओं को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल सका है कि कौन-कौन कांग्रेसी नेता इस कार्यक्रम में जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और ट्रस्ट के पदेन सदस्य नृपेंद्र मिश्रा, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल और वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने गांधी और खडग़े से मुलाकात की और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया।
इसके आलावा सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, उनके सीपीआई समकक्ष डी राजा, बीएसपी प्रमुख मायावती और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण भेजा जा रहा है।