Saturday - 2 November 2024 - 11:36 AM

…तो इस वजह से लॉक हुआ रविशंकर प्रसाद का Twitter अकाउंट

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत सरकार के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों के बीच शुक्रवार को ट्विटर ने अमेरिकी कॉपीराइट कानून डीएमसीएके कथित उल्लंघन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को करीब एक घंटे तक बंद कर दिया।

ट्विटर ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब सामने आ गई है। दरअसल रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर रहमान का गाना ‘मां तुझे सलाम’ और सोनी म्यूजिक की वजह से कुछ समय के लिए लॉक हुआ।

किसी केंद्रीय मंत्री के खाते पर इस तरह से रोक लगाने का भारत में यह पहला मामला है।

डीएमसीए नोटिस की मानें तो रविशंकर प्रसाद के जिस ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लिया है, वह ट्वीट 2017 का है। लुमेन डेटाबेस दस्तावेज के अनुसार, डीएमसीए संबंधी नोटिस 24 मई, 2021 को भेजा गया और ट्विटर को 25 जून, 2021 को मिला।

लुमेन डेटाबेस एक स्वतंत्र अनुसंधान परियोजना है, जिसके तहत ट्विटर द्वारा अपनी साइट पर रोक लगायी जानी वाली सामग्री सहित अन्य का अध्ययन किया जाता है।

केंद्रीय मंत्री प्रसाद के ट्विटर पर संबंधित पोस्ट में वर्ष 1971 के युद्ध की विजय वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो डाला गया था।

वीडियो के बैकग्राउंड में ए. आर रहमान का एक गाना ‘मां तुझे सलाम’ बज रहा था। इस गाने का कॉपीराइट सोनी म्यूजिक के पास है।

बताया जा रहा है कि सोनी म्यूजिक ने इस गाने पर कॉपी राइट का दावा किया और ट्विटर की नजर में इस पोस्ट को कथित रूप से कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन माना गया है।

यह भी पढ़ें : चीन में कब हुआ था पहला कोरोना संक्रमण? जानिए इस रिसर्च रिपोर्ट में

यह भी पढ़ें : दो बच्चों की नीति पर जल्द कानून बनाएगा असम 

 

ट्विटर के एक्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे मनमाना रवैया और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताया था।

उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने नये आईटी नियमों का उल्लंघन किया है जिसके तहत मध्यस्थ के लिए खाते तक पहुंच को रोकने से पहले उपयोगकर्ता को नोटिस देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : …तो अब दिल्ली भाजपा में भी सब ठीक नहीं है?

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में नहीं छोड़ी कोई कसर

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन ने बदला भारतीय मानसून का मिजाज़

वहीं ट्विटर ने कहा कि उसने प्रसाद के खाते पर लगी रोक हटा ली है लेकिन उस ट्वीट को अपने पास रोक लिया जिसको लेकर रोक लगाई गई।

केंद्रीय मंत्री के अकाउंट से करीब एक घंटे बाद खाते पर लगी रोक हटा ली गयी लेकिन साथ ही चेतावनी दी गयी कि खाते के खिलाफ कोई अतिरिक्त नोटिस आने की स्थिति में उसे फिर से बंद किया जा सकता है या निलंबित किया जा सकता है।

वहीं ट्विटर को आड़े हाथ लेते हुए प्रसाद ने एक अन्य घरेलू सोशल मीडिया मंच कू पर लिखा कि ट्विटर की “निरंकुश और मनमानी कार्रवाइयों” को लेकर उन्होंने जो टिप्पणियां कीं उससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट की झल्लाहट साफ द्खि रही है।

यह भी पढ़ें :  स्टडी में दावा, दूसरी लहर जैसा कोहराम नहीं मचाएगी कोरोना की तीसरी लहर

यह भी पढ़ें :   शिक्षकों के लिए डेटा साइंस सीखना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com