Thursday - 14 November 2024 - 3:20 PM

…तो इस वजह से लड़की को पर्दा लपेटकर देना पड़ा एग्जाम

जुबिली न्यूज डेस्क

असम में एक लड़की को पर्दा लपेटकर एग्जाम देना पड़ा है क्योंकि उसने शार्ट्स पहन रखा था। शार्ट्स पहनने की वजह से जब लड़की को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो उसने अपने पैरों के चारों ओर पर्दा लपेट लिया।

यह घटना असम के सोनितपुर जिले के तेजपुर के परीक्षा केंद्र का है। यहां गिरिजानंदा चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां इस साल की कृषि प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी, जो असम कृषि विश्वविद्यालय (एएयू) द्वारा आयोजित की गई थी।

इसी सेंटर पर एक 19 वर्षीय लड़की जुबली तमुली अपने पिता के साथ बिश्वनाथ चरियाली से प्रवेश परीक्षा देने के लिए पहुंची थी। वह शार्ट्स पहने हुए थी इसलिए उसे प्रवेश परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। फिर उसने अपने पैरों के चारों ओर पर्दा लपेट लिया।

यह भी पढ़ें : “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी”

यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स

यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज

इस मामले में जुबली ने कहा कि परीक्षा स्थल में प्रवेश करते ही कोई रोक-टोक नहीं थी, लेकिन परेशानी तब शुरू हुई जब वह परीक्षा हॉल में प्रवेश करने जा रही थी। अधिकारियों ने मुझे उचित जांच करने के बाद परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी थी, लेकिन एक पर्यवेक्षक ने मुझे प्रतीक्षा करने के लिए कहा।

जुबली ने आगे कहा कि एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटोकॉपी सहित मेरे पास सभी दस्तावेज थे, लेकिन उन्होंने मेरे दस्तावेजों की जांच नहीं की और मुझसे कहा कि छोटे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। मैंने पूछा- क्यों? एडमिट कार्ड में इसका जिक्र नहीं है।

जुबली ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि आपको पता होना चाहिए, तो मैने कहा-मुझे कैसे पता चलेगा, एडमिट कार्ड में इसका जिक्र नहीं था।’

जुबली ने कहा कि जब मैंने पर्यवेक्षक से अनुरोध किया कि मेरे पिता आपसे बात करना चाहते हैं, तो उन्होंने साफ मना कर दिया और अंत में उन्होंने मेरे पिता को एक पैंट लाने के लिए कहा।

मेरे पिता बाजार गए और जब मेरे लिए पैंट नहीं ला सके तो उस दौरान दो लड़कियां एक पर्दा लेकर आईं और मुझसे पर्दा लपेटने को कहा। बाद में जुबली पर्दा लपेटकर परीक्षा में शामिल हुई।

यह भी पढ़ें : पेंशन खाते में 52 करोड़ रुपए देखकर बुजुर्ग के उड़े होश, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों कौड़ियों के दाम में घर का सामान बेच रहे हैं अफगानी?

जुबली तमुली ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे अपमानजनक अनुभव था। वहीं गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, तेजपुर के प्राचार्य डॉ अब्दुल बकी अहमद ने आजतक/इंडिया टुडे टीवी को फोन पर बताया कि जब यह घटना हुई तब वह संस्थान में मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना के नए मामले 30 हजार पार

यह भी पढ़ें :  ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई तो कर लूंगा ब्रेकअप’

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार पर भड़के स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की विधानसभा

डॉ अहमद ने कहा, ‘पूरी परीक्षा असम कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी और हमने उन्हें अपनी कक्षाएं और अन्य तकनीकी, लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी। उन्होंने हमारे संस्थान को आउटसोर्स किया और संस्थान को सिर्फ एक परीक्षा स्थल के रूप में इस्तेमाल किया, यहां तक कि पर्यवेक्षक भी बाहर से थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com