जुबिली स्पेशल डेस्क
अभी कुछ दिन पहले एडिलेट में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हार इतनी खराब थी कि पूरी टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर आ गई थी।
एडिलेट टेस्ट में भारतीय टीम महज 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इस मैच में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए थे। हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट में कहानी पूरी तरह से बदली हुई नजर आई।
विराट के न होने पर रहाणे ने एकाएका टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से पराजित कर सीरीज में जोरदार वापसी की है।
हालांकि अभी दो टेस्ट और खेले जाने हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट की जगह कप्तानी कर रहे रहाणे ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि बेहद शानदार कप्तानी भी की है।
मैदान पर रहाणे द्वारा लिए गए फैसले सही साबित हुए है। अश्विन को जल्दी गेंद थमाना भी एक बड़ा फैसला कहा जा सकता है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार बदलाव किये थे और वो सफल साबित हुआ है।
विराट कोहली, शमी, साहा और पृथ्वी शॉह को इस मैच में नहीं थे। अगर बात गेंदबाजी की जाये तो मोहम्मद शमी के न होने से भारतीय गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन बुमराह और सिराज ने बॉलिंग यूनिट को संभाले रखा जबकि अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की।
बुमराह ने इस मैच से 6 और सिराज ने 5 विकेट लेकर अपना रोल अदा किया। दूसरी ओर बल्लेबाजी में विराट के न होने पर मध्यक्रम पर अच्छा खासा दबाव था लेकिन रहाणे के शतक ने इसकी कमी होने नहीं थी।
India level the series in a gripping Test match played in front of almost 90k fans across the four days at the @MCG #AUSvIND pic.twitter.com/FhWycDPnc2
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2020
यह भी पढ़े : IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो
यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
इसके साथ ही रहाणे का यह शतक यादगार बन गया है। इतना ही नहीं विराट और रोहित जैसे बल्लेबाजों के न होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का प्रदर्शन करना काबिले तारीफ है। ऐसे में रहाणे एंड कंपनी ने नए चेहरों के साथ जो काम किया है उसकी तारीफ की जानी चाहिए।