जुबिली न्यूज डेस्क
लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है। आशीष कहां है न तो पुलिस को पता है और न ही उसके परिजनों को।
इस बीच मीडिया रिपोर्टस में आशीष के लखीमपुर से लगे नेपाल के सीमावर्ती इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके चचेरे भाई अमित मिश्रा का बयान आया है। अमित ने दावा किया है कि आशीष जल्द ही जांच में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : नोटिस के बाद भी क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
यह भी पढ़ें : सलाहकार अफसर और योगी सरकार
आशीष मिश्रा के चचेरे भाई अमित मिश्रा ने कहा कि भागने की कोई बात नहीं है। आशीष एसआईटी के सामने पेश होंगे, अभी नहीं तो शाम तक आशीष एसआईटी के सामने पहुंचेंगे। छिपने जैसी कोई बात नहीं है।
अमित मिश्रा ने कहा कि यह सब कांग्रेस का फैलाया प्रोपेगेंडा है। आशीष उस वक्त (घटना के वक्त) बनवीरपुर में थे, मतलब मौका ए वारदात पर नहीं थे।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : चीन ने अब अरुणाचल में की हिमाकत
यह भी पढ़ें : BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका व वरुण गांधी का गिरा विकेट
अमित मिश्रा ने कहा कि आशीष के बाहर भागने की बातें सब मनगढ़ंत हैं। वह कोई अपराधी नहीं जो भागे और वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा, कार चलाने वाला ड्राइवर था जिसकी मौत हो गई है।
अमित ने आगे कहा, ‘आशीष को जो सबूत देने थे वह दे चुके हैं। पुलिस ने कल देर रात समन जारी किया है उनसे हमारा संपर्क नहीं है लेकिन आशीष एसआईटी के सामने पेश जरूर होंगे।