Sunday - 3 November 2024 - 4:06 PM

…तो रैली में कम भीड़ के चलते झाड़ग्राम नहीं गए अमित शाह

जुबिली न्यूज डेस्क

अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को गलत बताया है। 15 मार्च को अमित शाह को बंगाल के झाडग़्राम में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन वह गए नहीं।

इसी को लेकर शाह ने कहा कि हेलीकॉप्टर में खराबी की वजह से वह झाडग़्राम में जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए। इसके लिए शाह ने लोगों से माफी मांगते हुए 42 किलोमीटर दूर से ऑनलाइन रैली को संबोधित किया।

लेकिन कोलकाता से छपने वाले अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’  ने भाजपा के सूत्रों के हवाले से कहा है कि शाह ने रैली में कम भीड़ जुटने की वजह से झाड़ग्राम जाकर रैली नहीं करने का फैसला किया।

अखबार ने कहा है कि बीजेपी की प्रस्तावित शाह की रैली में 45 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा था, मगर 11 बजे तक वहां करीब 10 हजार लोग ही जुटाए जा सके। इसलिए शाह ने सभास्थल पर नहीं जाने का फैसला किया।

ये भी पढ़े:  कोरोना काल में बंद हुए 71 लाख पीएफ खाते

ये भी पढ़े: जब आपके पास राहुल गांधी हैं तो अजमल की क्या जरूरत?

ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन लेने के दो दिन बाद पॉजिटिव हुए मंत्री 

हालांकि अखबार ने यह बताने वाले सूत्र का कोई संकेत नहीं दिया है।

झाड़ग्राम  के लोगों को शाह ने वर्चुअली संबोधित किया था और उनका यह भाषण महज सात मिनटों का था। उन्होंने यह ऑनलाइन संबोधन तय स्थान से लगभग 42 किलोमीटर दूर खडग़पुर से दिया था।

मौके पर न पहुंच पाने से जुड़ी सफाई में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”मैं प्रचार के लिए जा रहा था। दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर खराब हो गया और मैं आपसे मिल नहीं पाया।”

वहीं बीजेपी में बंगाल इकाई से जुड़े व्यक्ति ने अखबार से कहा- अगर चॉपर में तकनीकी दिक्कत असल वजह होती, तब तो वह घंटे भर के भीतर सड़क मार्ग से भी वहां पहुंच सकते थे। अमित शाह झाड़ग्रामकी रैली को वर्चुअली संबोधित करने के बाद चॉपर से ही बांकुरा के खतरा रैली आसानी से पहुंच गए।

ये भी पढ़े:  केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर 

ये भी पढ़े:  आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?  

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com