जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाते हुए यूपी के बाकी चरणों के चुनाव में प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध करा दिया है. अखिलेश यादव के इस कदम से विजय रथ में मुलायम सिंह यादव की कुर्सी के हत्थे पर बैठे शिवपाल को मज़ाक का मुद्दा बना रही बीजेपी को करारा जवाब भी मिलेगा और समाजवादी पार्टी को शिवपाल यादव के लम्बे राजनीतिक अनुभव का भी फायदा मिलेगा.
वर्ष 2016 में शिवपाल और अखिलेश में हुए टकराव के बाद चाचा-भतीजे के रास्ते अलग हो गए थे. शिवपाल सिंह यादव भी अपनी खुद की पार्टी बनाकर उसमें बिजी हो गए थे लेकिन मुलायम सिंह यादव की कोशिशों और अखिलेश यादव के मनाने से शिवपाल मान गए और उन्होंने समाजवादी पार्टी का प्रचार करने को लेकर हामी भर ली.
इटावा में विजय रथ पर सवार शिवपाल को लेकर बीजेपी ने जिस तरह से ट्वीटर पर उनका मज़ाक उड़ाया और पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से शिवपाल यादव को बेइज्जत करने की कोशिश की उसका जवाब देने के लिए अखिलेश ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर हेलीकाप्टर देने का फैसला किया.
शिवपाल यादव के स्टार प्रचारक बनने से वाराणसी, फैजाबाद, बलिया, गाजीपुर, गोंडा और सीतापुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को बड़ा फायदा होगा. इन इलाकों में शिवपाल का ज़मीनी स्तर पर जुड़ाव है और यहाँ के मतदाता उनकी बात मान लेते हैं. शिवपाल के स्टार प्रचारक बनते ही कई उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की मांग भी कर दी है.
शिवपाल यादव लखनऊ की सरोजनीनगर सीट पर काफी फायदेमंद साबित होंगे. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा का मुकाबला बीजेपी के राजेश्वर सिंह से है. समाजवादी पार्टी के पुराने नेता और अब बीजेपी में शामिल हो चुके शारदा प्रताप शुक्ला ने सरोजनीनगर से सपा को साफ़ करने की बात कही है. शारदा प्रताप शुक्ला शिवपाल सिंह यादव की कही बात नहीं टालते हैं. ऐसे में कुछ समीकरण बदल जाए तो बहुत ताज्जुब की बात नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण के चुनाव में सभी दलों ने जताया आपराधिक छवि के लोगों पर भरोसा
यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार की इस लिकर पालिसी से होगा राज्य के राजस्व का बड़ा नुक्सान
यह भी पढ़ें : वोट डालने भी सैफई नहीं पहुँचीं मुलायम की छोटी बहू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है