Sunday - 3 November 2024 - 3:59 AM

पीएम मोदी की भतीजी का पर्स ले उड़े बदमाश

न्यूज़ डेस्क

देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मौजूदा सरकार द्वारा किये गये दावे फ़ैल होते नजर आ रहे है। आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे है। जब पीएम के रिश्तेदार ही सुरक्षित नहीं तो आम जन कैसे सुरक्षित बचेंगे। मामला दिल्ली का है जहां पीएम मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन्स की है यहां बदमाश पीएम की भतीजी का पर्स छीनकर भाग गये। पर्स में कैश के अलावा कई अहम दस्तावेज भी मौजूद थे। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी आज सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं। यहां वो सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में रुकी थी।

इस बीच वो अपने परिवार के साथ पुरानी दिल्ली से ऑटो लेकर गुजराती समाज भवन पहुंचीं। वो गेट पर पहुंचकर ऑटो से उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाश आये और उनका पर्स छीनकर भाग गए।

दमयंती बेन के अनुसार, पर्स में करीब 56 हज़ार रुपये, दो मोबाइल और कई अहम दस्तावेज रखे थे। उन्होंने बताया कि शाम को अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन उनके दस्तावेज गायब हो गए है। हालांकि उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी है।

वीवीआईपी इलाके में दिया घटना को अंजाम

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। लेकिन खास बात ये है कि जिस जगह से इस घटना को अंजाम दिया गया वो वीवीआईपी इलाके में आता है। यहां से चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर का घर है। इसके अलावा सीएम अरविन्द केजरीवाल का आवास भी महज थोड़ी दूरी पर ही है। ऐसे में दिन में इस तरह की घटना होने से दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com