Tuesday - 29 October 2024 - 4:01 PM

स्नैपडील के सीईओ ने एलन मस्क को दी दिलचस्प सलाह

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को स्नैपडील के  (CEO)ने दिलचस्प सलाह दी है, जो चर्चा में है।

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल ने एलन मस्क को सुझाव दिया है कि वह ट्विटर खरीदने की बजाए, श्रीलंका को खरीद लें।

श्रीलंका पिछले कई महीनों से भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में महंगाई चरम पर है तो रोजमर्रा के सामान के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।

वहीं एलन मस्क ट्विटर को खरीदने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस

यह भी पढ़ें :  आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?

यह भी पढ़ें :  पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त 

हंसी वाली इमोजी के साथ कुणाल बहल ने ट्वीट किया- ट्विटर के लिए मस्क ने 43 बिलियन डॉलर की बोली लगाई है। वहीं, श्रीलंका पर 45 बिलियन डॉलर का कर्ज है। एलन मस्क चाहें तो श्रीलंका को खरीद सकते हैं और खुद को सीलोन मस्क कह सकते हैं।

मालूम हो कि श्रीलंका का दूसरा नाम सीलोन है। श्रीलंका पर भारी कर्ज है। हालात ये हैं कि श्रीलंका ने विदेशी कर्ज के भुगतान को लेकर भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।

वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की बात करें तो वह 43 बिलियन डॉलर की बोली के साथ ट्विटर का अधिग्रहण करना चाहते हैं।

मस्क ने ट्विटर के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की है। उन्होंने इस कीमत को अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया है।

यह भी पढ़ें :  उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को झटका तो इन पार्टियों की हुई बल्ले-बल्ले

यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?

वहीं कुछ दिनों पहले मस्क ने इसमें 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी जो ट्विटर की सबसे बड़ी इंडिविजुअल होल्डिंग है।

हालांकि, ट्विटर के बोर्ड ने एलन मस्क के अधिग्रहण की कोशिशों से कंपनी को बचाने के लिए ‘पॉइजन पिल’ का तरीका अपनाया है। ये किसी कंपनी को जबरन अधिग्रहण से बचाने का एक तरीका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com