जुबली न्यूज़ डेस्क
कोरोना संकट के बीच राजनीतिक दलों में तनातनी भी चरम पर है। प्रवासी मजदूर, बस और फिर ट्रेनों की लेटलतीफी के बाद अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है।
लखनऊ में राजनाथ सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए जाने के बाद अब अमेठी में मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पोस्टर लगाने वालों ने कई सवाल भी पूछे हैं जिसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि, क्या आप सिर्फ अमेठी में कन्धा देने ही आयेंगी ?
ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं और ट्विटर पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि, स्मृति ईरानी जी MP बनने के बाद 2019 के 22 जून को पहली बार, 6 जुलाई 4 घण्टे, 28 अगस्त 2 घंटे, बीच मे एक बार 4 घंटे के लिए ही आईं। बहुत लंबा समय हो गया,अमेठी मे आपके कुछ कार्यकर्ता और हम सब अमेठीवासी भी आपको बहुत याद कर रहे हैं। घंटों में नहीं कुछ दिन तो बीताइए अमेठी में।
स्मृति ईरानी जी MP बनने के बाद 2019 के 22 जून को पहली बार, 6 जुलाई 4 घण्टे, 28 अगस्त 2 घंटे, बीच मे एक बार 4 घंटे के लिए ही आईं।
बहुत लंबा समय हो गया,अमेठी मे आपके कुछ कार्यकर्ता और हम सब अमेठीवासी भी आपको बहुत याद कर रहे हैं।
घंटों में नहीं कुछ दिन तो बीताइए अमेठी में। pic.twitter.com/AP9d40twJb— Deepak Singh (@DeepakSinghINC) June 1, 2020
लगे थे राजनाथ सिंह और सुरेश श्रीवास्तव के लापता होने के पोस्टर
बता दें कि हाल ही में देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के लापता होने के पोस्टर लखनऊ में लगाए गये थे। उनके साथ ही क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के भी लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गये। ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता द्वारा लगाए गए थे। इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ता ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें : तो इसलिए बढ़ी अभिभावकों की चिंता
यह भी पढ़ें : पिता चलाता है रिक्शा, बेटा निकला आंतकी