जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। इतना ही नहीं हर मुद्दों सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने से भी नहीं चूकती है।
इन दिनों उनका एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। आलम तो यह है कि उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सवाल है कि आखिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कौन सा ट्वीट किया है और उसमें ऐसा क्या खास बात है कि वो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंची थी और वहां पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान की एक तस्वीर खींची थी।
यह भी पढ़ें : ‘फेक न्यूज’ को लेकर बने नए कानून को पुतिन ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : पांच दिनों में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमत
यह भी पढ़ें : हार के बाद भी जीत गए केशव प्रसाद मौर्य, दोबारा Deputy CM बनने पर क्या कहा ?
इस तस्वीर पर गौर किया जाये तो इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा जैसे बीजेपी के बड़े नेता एक साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई लेकिन इस फोटो का क्रेडिट देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी को दे दिया गया जिसको लेकर वो काफी नाराज है और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
https://twitter.com/smritiirani/status/1507601529204711428?s=20&t=d41b2_in1Ee1QjabK7rgIA
स्मृति ईरानी ने 26 मार्च को इस तस्वीर को सोशल मीडया पर पोस्ट की थी और ट्विटर पर पोस्ट किया था और लिखा था कि मेरा परिवार, भाजपा परिवार. तस्वीर में पीएम मोदी समेत बीजेपी के और दिग्गज नेता नजर आ रहे हैं लेकिन बाद में फोटो कई अखबारों में भी छपी है लेकिन क्रेडिट किसी और को गया है और क्रेडिट न्यूज एजेंसी ANI को दे दिया गया।