Monday - 28 October 2024 - 2:54 PM

लॉकडाउन में इतना गिर गया स्मार्टफोन का बाजार, लेकिन इनका रहा दबदबा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। महामारी और लॉकडाउन के कारण देश में स्मार्टफोन की बिक्री घटी है। एक अनुमान के मुताबिक, देश के स्मार्टफोन बाजार में करीब 50% की गिरावट आई है। केंद्र सरकार ने मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद हर तरह के कारोबार पर असर पड़ा।

लॉकडाउन के बाद स्मार्टफोन के बाजार में लगभग 50% की गिरावट दर्ज की गई। मार्केट एनालिस्ट फर्म Canalys के मुताबिक 2020 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 48 फीसदी गिरकर 17.3 मिलियन यूनिट्स हो गया। स्मार्टफोन के प्रोडक्शन में कमी, इम्पोर्ट में रुकावट और ऑनलाइन- ऑफलाइन रिटेलर्स पर लगी पाबंदी से मार्केट मंदी का शिकार हो गया।

ये भी पढ़े: ब्राह्मण वोटरों से फिक्रमंद भाजपा को कौन सम्हालेगा ?

ये भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और जान से मारने की धमकी

साल 2020 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 12% की ग्रोथ हुई थी। Canalys ने लॉकडाउन की वजह से दूसरी तिमाही में बड़ी गिरावट का अनुमान पहले ही लगाया था। लॉकडाउन से कमोबेश सभी कंपनियों का कारोबार प्रभावित हुआ।

हालांकि इस दौर में भी चीनी ब्रांड Xiaomi 30.9% के साथ सबसे ऊंचे पायदान पर बरकरार रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर 21.3% मार्केट शेयर के साथ वीवो और फिर सैमसंग 16.8 रहा। वहीं रियलमी पहली तिमाही में तीसरे स्थान से गिरकर दूसरी तिमाही में 1.7% के साथ चौथे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर 2.2% शेयर के साथ ओप्पो है।

ये भी पढ़े: वारदात ऐसी कि रूह कांप जाए…

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सचिन को जगन बनने से रोक लें राहुल

लॉकडाउन की वजह से इन ब्रांड्स के शिपमेंट में भी गिरावट ज्यादा रही। Xiaomi की शिपमेंट पहली तिमाही के 10.3 मिलियन से गिरकर दूसरी तिमाही में 5.3 मिलियन हो गई। वहीं वीवो की 6.7 मिलियन से घटकर 3.7 मिलियन यूनिट्स रही।

सैमसंग की शिपमेंट में भी गिरावट हुई और यह 6.3 मिलियन से घटकर 2.9 मिलियन हो गई। रियलमी की शिपमेंट 3.9 मिलियन से गिरकर 1.7 मिलियन और ओप्पो की 3.5 मिलियन से घटकर 2.2 मिलियन यूनिट्स रह गई।

Canalys Analyst के मुताबिक अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाजार खुलने पर स्मार्टफोन की बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ। वहीं कर्मचारियों की कमी और मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित नए रेग्युलेशन की वजह से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इससे प्रोडक्शन में भी कमी आई है।

ये भी पढ़े: पद से हटाया गया बुलंदशहर हिंसा का आरोपी, किरकिरी के बाद संस्था ने लिया यूटर्न

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में कोरोना की एंट्री

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com