जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार मुश्किल में नजर आ रहे हैं। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
ईडी लगातार उनको पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं तो दूसरी तरफ शुक्रवार की शाम उनके आवास पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई थी।
इस बीच शराब घोटाले में ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को छठा समन दिया गया है। 19 फरवरी को सीएम को पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले पांच समन को गैरकानूनी बताया था
बता दें कि केजरीवाल ने अब तक 5 बार आने से मना कर दिया है। ईडी ने पूछताछ के लिए 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा, लेकिन केजरीवाल ने हर बार नहीं आने बात कही और एक बार फिर पेश नहीं हुए है। केजरीवाल ने दावा किया है कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार करना बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की साजिश है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि BJP के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आने से लोगों को रोका जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए। अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है।
हालांकि अभी तक इस पर बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन केजरीवाल की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि ईडी उनको छोडऩे के मुड में नजर नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि केजरीवाल इससे बचने के लिए अगला कदम क्या उठाते हैं।