न्यूज़ डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थानांतर्गत स्थित श्रीजी होटल में पुलिस ने देर रात छापा मारकर संदिग्ध हालत में छह युवक- युवती को गिरफ्तार किया है। स्थानीय निवासी कई दिनों से होटल में कुछ गलत होने की सूचना पुलिस को दे रहे थे।
ये भी पढ़े: भाई को हुआ सगी बहन से प्यार तो बना लिया पत्नी, फिर पिता ने उठाया ये कदम
इसके बाद पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई की, जहां से रंगरेलियां मनाते संदिग्ध हालत में छह युवक- युवती समेत होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवक- युवती बालोद, भिलाई, खड़गपुर और रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी के खिलाफ पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
ये भी पढ़े: नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े जीजा को मारी गोली, साला फरार
उरला एसपी अभिषेक माहेश्वरी की माने तो स्थानीय लोगों ने डायल 112 में फोन पर शिकायत की थी कि उनके कॉलोनी में स्थित श्रीजी होटल में कुछ लड़के- लडकियां रुके हुए हैं और वहां पर गलत काम हो रहा है।
शिकायत पर होटल में दबिश दी गई। संदिग्ध अवस्था में तीन लड़कियां और तीन लड़के को गिरफ्तार किया गया है। लड़को में एक भिलाई, एक बालोद और एक रायपुर का रहने वाला है। होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।