जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ब्रिटेन में अचानक से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने छह से 11 साल की उम्र के बच्चो को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है. माडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स छह से 11 साल के बच्चो को लगाए जाएंगे. 12 साल से कम उम्र के बच्चो को वैक्सीन की अनुमति देने वाला ब्रिटेन पहला देश बन गया है.
MHRA के अनुसार स्पाइकवैक्स सुरक्षा, गुणवत्ता और असर के मामले में तय स्टैंडर्ड पर खरी उतरी है. 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चो को ब्रिटेन पहले ही वैक्सीन लगाने की अनुमति दे चुका है. MHRA के मुखिया के मुताबिक यह वैक्सीन छह से 11 साल कि उम्र के बच्चो के लिये सुरक्षित भी है और प्रभावी भी.
ब्रिटेन में जॉनसन एंड जॉनसन, मॉर्डना, नोवावैक्स, एस्ट्राजेनेका, बायोएनटेक/फाइजर और वालनेवा नाम की वैक्सीन लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : क्या हर वयस्क को लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज?
यह भी पढ़ें : भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को WHO से मिली हरी झंडी
यह भी पढ़ें : हज पर जाना है तो ले लें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड