जुबिली पोस्ट ब्यूरो
पटना। बिहार के जहानाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा जिला थर्रा गया है। इस गोली कांड में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला घोसी थाना क्षेत्र के विरुपुर गांव का है। कहा जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है। दर्जनों राउंड हुई फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को आनन- फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला समेत दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध में घायल के परिजनों ने बताया कि गांव के दूसरे आदमी की जमीन थी, जो कई साल पहले गांव छोड़ कर चला गया।
उस जमीन के एक हिस्से में मंदिर बना हुआ है और दूसरे भाग में गांव के बच्चे क्रिकेट खेलते हैं। इसके बाद भी जमीन को लेकर गांव के दबंग लोग दावेदारी करते हैं।
उस जमीन की नापी को पुलिस की मौजूदगी में करनी थी, परंतु काम नहीं हो पाया। पुलिस वापस चली गई। इतने देर में सैकड़ों लोगों ने गांव को घेर लिया और लोगों के साथ लाठी- डंडे से मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीण जब तक जुट पाते उससे पहले ही फायरिंग करने लगे। फायरिंग के दौरान अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। फायरिंग के दौरान गोली लगने से गांव के एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए, जबकि एक वृद्ध व्यक्ति को लाठ- डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। फायरिंग के बाद सैकड़ों की तादात में जुटे ग्रामीणों ने गोलीबारी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिसे घायल अवस्था में घोसी के पीएचसी में भर्ती कराया गया है।