न्यूज डेस्क
आए दिन हो रहे सड़क हादसों को लेकर न तो जनता जागरूक हो रही है और न ही प्रशासन। इन सड़क हादसों में रोजाना करीब दस मौतों हो रही है लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का है जहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार अपनी मारुति कार में सवार हो कर एक शादी के बाद पैतृक गांव वंधोली पूजा करने जा रहा था। रास्ते में बालू से लदे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से गुस्साए ग्रामीणों आक्रोशित हो गये और सड़क पर आके प्रदर्शन करने लगे। इससे सड़क पर लम्बा जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार जालौन के डाकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्दाबाद गांव के पास मारुती कार सवार लोगों को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी), अपर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही में उचित कार्रवाई करने की बात कर रहे है। हालांकि, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर भी हुआ हादसा
इसके अलावा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बजेहरा गांव के पास खड़े डम्पर से रोडवेज बस टकरा गई। बताया जा रहा है कि बलिया डिपो की रोडवेज बस कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी, तभी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े डम्पर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। इस टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इसमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों का इलाज सीएचसी नवाबगंज में किया जा रहा है।