जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर केन्द्र और सभी राज्य सरकारें पूरी तौर पर सतर्क हैं. इसी वजह से केन्द्र सरकार ने विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट एयरपोर्ट पर ही कराने का निर्देश दिया है. आज दिल्ली के इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसका असर भी देखने को मिला. छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एयरपोर्ट अथारिटी ने पचास यात्रियों को क्वारन्टाइन रहने की सलाह दी है.
कोरोना के नये स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन से दिल्ली आये सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर ही रुके हुए हैं. इन यात्रियों की एयरपोर्ट प्रशासन से बहस भी हुई लेकिन प्रशासन ने समझा-बुझाकर शांत किया. हालांकि बड़ी संख्या में यात्रियों के होने की वजह से वहां बदइन्तजामी भी हो गई है.
यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी ने क्यों कहा 2021 में होंगे बिहार में चुनाव
यह भी पढ़ें : नाराज़ विधायक आराधना मिश्रा ने ठेकेदार को उल्टा टांगने की धमकी दी
यह भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड वरिष्ठ महाप्रबंधक रहस्यमय स्थिति गायब
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
22 दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को यूँ भी रोक दिया गया है. इससे पहले आने वालों को आरटीपीसीआर जांच के बाद ही घर जाने दिया गया. पॉजिटिव यात्रियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जायेगा. जो निगेटिव मिलेंगे उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है है.