जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। नया साल आ गया है लेकिन झारखंड के जमशेदपुर से एक बेहद दर्दनाक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल नया साल का जश्न मनाकर लौट रहे छह दोस्त एक बेहद खतरनाक हादसे का शिकार हो गए और सडक़ हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई।
पूरी घटना घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया इलाके में गोल चक्कर के पास की बतायी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ से टकरा कर पलट गई।
हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें छह लोगों की मौत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल गया और उसकी आवाज सुनकर सभी अपने घर से बाहर निकले।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को दी और इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अब पता लगा रही है कि ये लोग कहा से आ रहे थे और कहा जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि
नए साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त यह घटना घटी है। बताया जा रहा है इन लोगों ने जमकर शराब पी रखी थी। मरने वाले आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले थे।